The stock market created a new record, the figure of 59 thousand touched for the first time

शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार छुआ 59 हजार का आंकड़ा, जानें क्या रहें शेयरों का हाल

शेयर बाजार ने गुरुवार को एक नया कीर्तिमान रचा है. सेंसेक्स पहली बार 59 हजार के स्तर पर पहुंचा. इससे पहले सेंसेक्स इस स्तर को कभी भी पार नहीं किया है. सेंसेक्स 59042.77

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: September 16, 2021 4:19 am IST

stock market created a new record

नई दिल्ली : शेयर बाजार ने गुरुवार को एक नया कीर्तिमान रचा है. सेंसेक्स पहली बार 59 हजार के स्तर पर पहुंचा. इससे पहले सेंसेक्स इस स्तर को कभी भी पार नहीं किया है. सेंसेक्स 59042.77 और निफ्टी 17,597.85 पर पहुंच गया। जबकि शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 80.46 अंक या 0.14 फीसदी के लाभ के साथ 58803.66 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.80 अंकों (0.16 फीसदी) की तेजी के साथ 17547.30 के स्तर पर खुला था।

read more : पोर्नोग्राफी मामले में कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, 1500 पन्नों की चार्जशीट दायर, करोड़ों कमाने की जानकारी के साथ लिखी गई ये बात

 

कारोबार के बात करें तो नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले. वहीं कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, के शेयर हरे निशान पर शुरु हुई. इसके बाद से बाजार में लगातार रौनक दिखने लगी और दोपहर तक सेंसेक्स 59 हजार के स्तर पर पहुंच गया.

 

read more : 1 साल तक महिला ने किसी से नहीं बनाए यौन संबंध, टेस्ट कराई तो निकली प्रेग्नेंट.. अब समझ नहीं आ रहा क्या करे 

 

बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. सेंसेक्स की शुरुआत 49.76 अंकों (0.09 फीसदी) की बढ़त के साथ 58296.85 के स्तर पर हुई. वहीं निफ्टी 13.80 अंकों (0.08 फीसदी) की तेजी के साथ 17393.80 के स्तर पर खुला था.

 
Flowers