शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे चढ़कर 87.03 पर |

शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे चढ़कर 87.03 पर

शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे चढ़कर 87.03 पर

Edited By :  
Modified Date: March 13, 2025 / 10:05 AM IST
,
Published Date: March 13, 2025 10:05 am IST

मुंबई, 13 मार्च (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में बृहस्पतिवार को रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ 87.03 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अनुकूल वृहद आर्थिक आंकड़ों के कारण घरेलू शेयर बाजारों में भी खरीदारी का जोर रहा।

विदेशी मुद्रा विश्लेषकों के अनुसार, दुनिया भर में शुल्क तनाव बढ़ने से विदेशी पूंजी का बहिर्गमन जारी रहा, लेकिन कमजोर अमेरिकी मुद्रा सूचकांक और कच्चे तेल की कीमतों के निचले स्तर ने स्थानीय इकाई को मजबूती दी।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.13 पर मजबूती से खुला और फिर शुरुआती सौदों में डॉलर के मुकाबले 87.03 के उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 19 पैसे की बढ़त है।

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसा टूटकर 87.22 पर बंद हुआ था। मंगलवार को रुपये में 10 पैसे की मजबूती आई थी।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.57 पर था।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव वायदा कारोबार में 0.01 प्रतिशत टूटकर 70.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

भाषा अनुराग

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers