price of oil becomes cheaper : नई दिल्ली। देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है वह कम होने का नाम ही नहीं ले रही है, जिससे आम लोगों को बढ़ती महंगाई के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसे में सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। क्योंकि अब सरकार ने देश में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए सख्त उठा लिए हैं। मौजूदा समय में खाने के तेल की कीमतों के साथ-साथ दालों की कीमतें भी 100 रुपए के पार हो गई हैं, जिससे आम लोगों की जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है।
Read more: नहीं थम रहा नक्सलियों का आतंक, सड़क निर्माण में लगे वाहन फूंके, दी जान से मारने की धमकी
सरकार ने खाने वाली चीजों पर महंगाई को रोकने और दाम कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिससे देश में आटा, दाल, खाने का तेल, चीनी के दामों में कमी देखने को मिली है। सरकार ने व्यापारियों और जमाखोरों पर सख्ती बढ़ा दी है। साथ ही तूअर और उड़द दाल के स्टॉक पर लिमिट लगा दी है, जिससे व्यापारी लिमिट के ज्यादा खाने की चीजों को स्टोर नहीं कर सकेंगे।
price of oil becomes cheaper : वहीं सरकार ने खाद्य तेल कंपनियों को दाम घटाने के निर्देश दिए भी दिए थे, जिसके बाद कंपनियों ने 1 महीने में 15 से 20 तक दाम कम किए हैं, जिससे आम लोगों को काफी राहत मिली है। इसके साथ ही चीनी की कीमतें को काबू में रखने के लिए सरकार ने बिक्री कोटा बढ़ा दिया है। बता दें कि पहले के मुकाबले गेहूं और आटे की कीमतें भी कम हो गई है।