नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) जनवरी में तीन सर्वेक्षण शुरू करेगा।
इनमें सामाजिक उपभोग-स्वास्थ्य पर सर्वेक्षण (जनवरी से दिसंबर 2025), व्यापक मॉड्यूलर सर्वेक्षण-दूरसंचार और आईसीटी कौशल (जनवरी से मार्च), और शिक्षा (अप्रैल से जून) शामिल है। यह एनएसएस का सर्वे का 80वां दौर है।
अन्य सर्वेक्षण… निश्चित अवधि पर होने वाला श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) (जनवरी-दिसंबर) और अनिगमित यानी कंपनी के रूप गठित नहीं हुए उद्यम पर वार्षिक सर्वेक्षण (जनवरी-दिसंबर 2025)…हैं।
मंत्रालय ने कहा कि कि सर्वेक्षण के लिए घरों का चयन वैज्ञानिक रूप से डिजाइन की गई नमूना तकनीक के आधार पर किया जाता है।
एनएसओ के योग्य और प्रशिक्षित अधिकारी/सर्वेक्षण प्रगणक ई-सिग्मा सॉफ्टवेयर से युक्त टैबलेट का उपयोग करके जानकारी एकत्र करते हैं।
भाषा रमण अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत साइबर हमलों के मामले में दूसरे स्थान पर :…
56 mins ago