मुंबई हवाई अड्डा रखरखाव कार्यों के कारण 17 अक्टूबर को छह घंटे के लिए बंद रहेगा |

मुंबई हवाई अड्डा रखरखाव कार्यों के कारण 17 अक्टूबर को छह घंटे के लिए बंद रहेगा

मुंबई हवाई अड्डा रखरखाव कार्यों के कारण 17 अक्टूबर को छह घंटे के लिए बंद रहेगा

:   Modified Date:  October 4, 2024 / 06:09 PM IST, Published Date : October 4, 2024/6:09 pm IST

मुंबई, चार अक्टूबर (भाषा) मुंबई हवाई अड्डे पर मानसून के बाद रखरखाव कार्य के लिए 17 अक्टूबर को छह घंटे के लिए उड़ान परिचालन बंद रहेगा। रखरखाव कार्य दो हवाई पट्टियों पर किये जाएंगे।

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) ने शुक्रवार को कहा कि यह कदम मुंबई हवाई अड्डे की वार्षिक मानसून पश्चात रखरखाव योजना का एक हिस्सा है। इस संबंध में छह महीने पहले नोटिस (नोटैम) ​​जारी किया गया था।

एमआईएएल ने कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) के मानसून पश्चात हवाई पट्टी रखरखाव योजना के तहत हवाई पट्टी – आरडब्ल्यूवाई 09/27 और आरडब्ल्यूवाई 14/32 पर 17 अक्टूबर, 2024 को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक अस्थायी रूप से परिचालन नहीं होगा।”

बयान में कहा गया कि प्रमुख हितधारकों के सहयोग से उड़ान कार्यक्रमों को पहले ही समन्वित कर दिया गया है, ताकि निर्बाध परिचालन और रखरखाव का कार्य सुचारू रूप से हो सके।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)