नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) वित्त मंत्रालय बुधवार को यहां सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एमएफआई) के साथ बैठक करेगा। गौरतलब है कि क्षेत्र में सभी प्रकार के उधारदाताओं के बीच खराब ऋण और देनदारियों में बढ़ोतरी हो रही है।
सूत्रों के अनुसार, वित्तीय सेवा सचिव एमएफआई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं।
यह बैठक महत्वपूर्ण है, क्योंकि क्षेत्र दबाव और बढ़ती देनदारियों के संकेत दे रहा है।
भारतीय रिजर्व बैंक की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन वर्षों के दौरान तेजी से वृद्धि देखने के बाद बैंकों (एसएफबी सहित), एनबीएफसी-एमएफआई और अन्य एनबीएफसी के सूक्ष्म वित्त क्षेत्र को ऋण में चालू वित्त वर्ष के दौरान अबतक कमी आई है।
आरबीआई की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, दिसंबर-2024 में कहा गया है कि सूक्ष्म वित्त क्षेत्र में दबाव के संकेत दिखाई दे रहे हैं।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)