Farmers fear huge loss due to low potato prices in Punjab

किसानों का हाल बेहाल, आलू की कीमतों ने ले ली जान…

किसानों का हाल बेहाल, आलू की कीमतों ने ले ली जान : The condition of the farmers is bad, the prices of potatoes have taken their lives.

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2023 / 03:44 PM IST
,
Published Date: March 19, 2023 3:03 pm IST

जालंधर । पंजाब में आलू की काफी कम कीमतें मिलने से राज्य के किसानों को भारी नुकसान की आशंका हो रही है। उन्होंने राज्य सरकार से इस संबंध में उनकी मदद करने का आग्रह किया है। आलू उत्पादक किसानों के अनुसार, उन्हें उनकी फसल के लिए 4-4.50 रुपये प्रति किलो की कीमत मिल रही है, जबकि पिछले साल 17-18 रुपये कीमत मिली थी। अभी बेचने पर किसानों की लागत भी नहीं निकल रही है। इसलिए वह इस उम्मीद में आलू को शीतगृह में जमा कर रहे हैं, कि कुछ महीनों में आलू की कीमतों में कुछ सुधार होगा।

Read More: India vs Australia 2nd ODI Live : India vs Australia 2nd ODI Live : टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका, रोहित के बाद सूर्यकुमार यादव भी आउट

पंजाब में इस मौसम में 1.14 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में आलू की खेती की गयी है, जिससे 31.50 लाख टन पैदावार हुई है।पंजाब बीज आलू का सबसे बड़ा उत्पादक है और वह पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, बिहार, असम, गुजरात और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में आपूर्ति करता है। किसानों के अनुसार, अन्य आलू उत्पादक राज्यों में भारी पैदावार के कारण कीमतें गिरी हैं।

Read More: सेक्स वर्कर्स को मिली काम करने की इजाजत, सेफ सेक्स पोजीशन को लेकर स…

 

 
Flowers