इस कंपनी का अपने कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट, 28 कारें और 29 बाइक उपहार में दी

company gifted 28 cars, 29 bikes to employees अधिकारी ने कहा कि कर्मचारियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए सराहना के प्रतीक के रूप में हुंदै, टाटा, मारुति सुजुकी और मर्सिडीज बेंज जैसी विभिन्न प्रकार की नई कारें भेंट की गईं।

  •  
  • Publish Date - October 12, 2024 / 08:19 PM IST,
    Updated On - October 12, 2024 / 08:55 PM IST

चेन्नई:  company gifted 28 cars and 29 bikes to employees ढांचागत इस्पात डिजाइन और डिटेलिंग कंपनी टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस ने अपने कर्मचारियों को 28 कारें और 29 बाइक उपहार में दी हैं। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि ये उपहार कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ाने और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से दिए गए हैं।

अधिकारी ने कहा कि कर्मचारियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए सराहना के प्रतीक के रूप में हुंदै, टाटा, मारुति सुजुकी और मर्सिडीज बेंज जैसी विभिन्न प्रकार की नई कारें भेंट की गईं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक श्रीधर कन्नन ने कहा, “हम कंपनी की सफलता में उनके (कर्मचारियों) अथक प्रयासों के लिए अपनी प्रशंसा दिखाना चाहते थे। हमारा मानना ​​है कि हमारे कर्मचारी हमारी सबसे बड़ी संपत्ति हैं।”

read more: मेहसाणा में भीषण हादसा, दीवार के नीचे से अब तक 8 शव बरामद

उन्होंने कहा कि कंपनी ने कर्मचारियों के योगदान को उनके प्रदर्शन, सेवा के वर्षों के आधार पर मापा है। “हमारे कर्मचारियों ने असाधारण प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रदर्शन किया है, और हमें उनकी उपलब्धियों को मान्यता देने पर गर्व है।”

पत्रकारों को संबोधित करते हुए कन्नन ने कहा कि कंपनी में लगभग 180 कर्मचारी हैं जो साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और अत्यधिक कुशल हैं।

उन्होंने कहा, “हम उन उम्मीदवारों का चयन करते हैं जो अत्यधिक प्रेरित होते हैं और उनके लिए कार या बाइक खरीदना एक सपने जैसा होता है। हम कर्मचारियों को बाइक उपहार में देते रहे हैं और 2022 में हमने अपने दो वरिष्ठ सहयोगियों को कार उपहार में दी। हमने आज 28 कारें उपहार में दी हैं। उनमें से कुछ मारुति सुजुकी, हुंडई, मर्सिडीज बेंज भी हैं।”

read more: ललितपुर : चलती ट्रेन की खिड़की से गिरी आठ साल की बच्ची, हालत गंभीर

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कंपनी एक निश्चित राशि के साथ कार या बाइक देगी। उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारी को कंपनी द्वारा चुनी गई कार से बेहतर वाहन की जरूरत है तो उसे शेष राशि का भुगतान करना होगा।

कार उपहार में देने के अलावा कंपनी कर्मचारियों को विवाह सहायता के रूप में भी धनराशि उपलब्ध करा रही है।

अधिकारी ने कहा, ‘अगर किसी सहकर्मी की शादी हो रही है तो हम उन्हें विवाह सहायता के रूप में 50,000 रुपये देते थे। अब हमने इस साल से इसे बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है।’

read more: CBSE Board Exam 2025: 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम को लेकर CBSE ने जारी किया निर्देश, अटेंडेंस पूरी होने पर ही मिलेगी परीक्षा में एंट्री, नहीं बरती जाएगी लापरवाही

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो