iPhone 13 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट! फ्लिपकार्ट दे रहा धमाकेदार ऑफर

iPhone 13 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट! फ्लिपकार्ट दे रहा धमाकेदार ऑफर

iPhone 13 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट! फ्लिपकार्ट दे रहा धमाकेदार ऑफर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: March 26, 2022 9:08 am IST

नई दिल्ली। स्मार्टफोन सेल में Apple और Samsung से लेकर Vivo, Oppo और Infinix तक, हर ब्रांड के स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दी जा रही है। आज यानी 26 मार्च को Flipkart Month-End Mobiles Fest का आखिरी दिन है।

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम बेकाबू.. बालाघाट में 113 रुपए के पार पेट्रोल

डील में iPhone 13 के 128GB वाले वेरिएंट की बात हो रही है जिसे फ्लिपकार्ट पर 6% की छूट के बाद 74,900 रुपये में बेचा जा रहा है। आपको बता दें कि iPhone 13 को 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स यूज करने से आपको 6 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और मिल जाएगा। बैंक ऑफर के बाद iPhone 13 की कीमत 74,900 रुपये से कम होकर 68,900 रुपये हो जाएगी।

पढ़ें- संविदा विद्युत कर्मचारियों ने ओढ़ा कफन.. बोले- उम्मीदें हो गई दफन

बैंक ऑफर के बाद जिस iPhone 13 की कीमत 68,900 रुपये हो गई है, उसे आप और भी ज्यादा सस्ते में खरीद सकते हैं। Flipkart Month-End Mobiles Fest की इस डील में एक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है जिससे आप कुल मिलाकर 16 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। अगर आपको इस ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो आप iPhone 13 (128GB) को 52,900 रुपये में खरीद पाएंगे।

पढ़ें- सरकारी कार्यालय में शराब और शबाब पार्टी, अर्धनग्‍न मिली महिला

128GB के इंटरनल स्टोरेज वाला यह iPhone 13 A15 बायोनिक चिप पर काम करता है और इसमें आपको 6।1-इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर (XDR) डिस्प्ले मिलेगा। 5G सेवाओं वाला यह डुअल सिम स्मार्टफोन एक डुअल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें दोनों सेन्सर्स 12 MP के हैं। इसमें आपको 12MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। ये iPhone 13 एक साल की बर्नाद वॉरन्टी के साथ आता है।

पढ़ें- 19 साल की है बेटी.. 42 की उम्र में मिसेज इंडिया यूनिवर्स बनीं श्वेता

 
Flowers