महाराष्ट्र में पंप जलिवद्युत बिजली भंडारण परियोजनाएं विकसित करेगी टीएचडीसी |

महाराष्ट्र में पंप जलिवद्युत बिजली भंडारण परियोजनाएं विकसित करेगी टीएचडीसी

महाराष्ट्र में पंप जलिवद्युत बिजली भंडारण परियोजनाएं विकसित करेगी टीएचडीसी

:   Modified Date:  September 3, 2024 / 09:50 PM IST, Published Date : September 3, 2024/9:50 pm IST

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी टीएचडीसी इंडिया ने छह पंप हाइड्रो पावर स्टोरेज परियोजना (पीएसपी) के विकास के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

कुल 6,790 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं पर 33,600 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश अनुमानित है।

कंपनी ने बयान में कहा कि समझौते का उद्देश्य कंपनी को केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के मौजूदा नियमों, नीतियों और योजनाओं का पालन करते हुए सर्वेक्षण, जांच, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने और समयबद्ध तरीके से परियोजनाएं स्थापित करने में सुविधा प्रदान करना है।

बयान के अनुसार, पंप स्टोरेज ऊर्जा परियोजनाओं के लिए महाराष्ट्र सरकार के जल संसाधन विभाग के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये।

ये छह परियोजनाएं… मालशेज घाट पंप भंडारण परियोजना (700 मेगावाट), अरुणा पंप भंडारण परियोजना (1,950 मेगावाट), खरारी पंप भंडारण परियोजना (1,250 मेगावाट), हंबरली बिरमानी पंप भंडारण परियोजना (1,000 मेगावाट), अरुणा कोलंब पंप भंडारण परियोजना (1,200 मेगावाट) और मोरवाडी मजारेवाड़ी पंप भंडारण परियोजना (690 मेगावाट)…हैं।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)