टेसोल्व 4.25 करोड़ यूरो में ड्रीम चिप टेक्नोलॉजीज का करेगी अधिग्रहण |

टेसोल्व 4.25 करोड़ यूरो में ड्रीम चिप टेक्नोलॉजीज का करेगी अधिग्रहण

टेसोल्व 4.25 करोड़ यूरो में ड्रीम चिप टेक्नोलॉजीज का करेगी अधिग्रहण

:   Modified Date:  November 6, 2024 / 01:01 PM IST, Published Date : November 6, 2024/1:01 pm IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) सेमीकंडक्टर कंपनी टेसोल्व जर्मनी स्थित सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन कंपनी ड्रीम चिप टेक्नोलॉजीज का 4.25 करोड़ यूरो (करीब 400 करोड़ रुपये) में पूर्ण अधिग्रहण करेगी।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा, इस अधिग्रहण से टेसोल्व के यूरोपीय परिचालन का विस्तार होगा, जिसमें जर्मनी तथा नीदरलैंड में चार डिलीवरी स्थान शामिल होंगे। इसमें एक विशेष एडीएएस तथा इमेजिंग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लैब भी शामिल है।

बयान के अनुसार, ‘‘ टेसोल्व आज जर्मनी स्थित सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन कंपनी ड्रीम चिप टेक्नोलॉजीज का 100 प्रतिशत अधिग्रहण करने के लिए एक निर्णायक समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा करता है। इसके लिए 400 करोड़ रुपये (4.25 करोड़ यूरो) तक का भुगतान किया जाएगा।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)