मोबाइल सेवाओं की दरों में बढ़ोतरी से दूरसंचार उद्योग का बढ़ेगा परिचालन लाभ: इक्रा |

मोबाइल सेवाओं की दरों में बढ़ोतरी से दूरसंचार उद्योग का बढ़ेगा परिचालन लाभ: इक्रा

मोबाइल सेवाओं की दरों में बढ़ोतरी से दूरसंचार उद्योग का बढ़ेगा परिचालन लाभ: इक्रा

:   Modified Date:  June 28, 2024 / 07:03 PM IST, Published Date : June 28, 2024/7:03 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) दूरसंचार कंपनियों के मोबाइल सेवाओं की दरों में बढ़ोतरी की घोषणा से उद्योग को लगभग 20,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त परिचालन लाभ हो सकता है। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने शुक्रवार को यह अनुमान जताया।

इक्रा के कॉरपोरेट रेटिंग्स के उपाध्यक्ष और क्षेत्र प्रमुख अंकित जैन ने कहा कि बेहतर वित्तीय स्थिति के साथ उद्योग के पास कर्ज कम करने, प्रौद्योगिकी उन्नयन और नेटवर्क विस्तार के लिए पूंजीगत व्यय की गुंजाइश होगी।

इससे पहले रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने मोबाइल सेवाओं की दरों में 10-27 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी।

इक्रा ने कहा कि बढ़ोतरी के ताजा दौर में दूरसंचार कंपनियों ने प्रीपेड दरों में करीब 15-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इससे एआरपीयू (प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व) में तेजी आएगी और इन बढ़ोतरी के पूरी तरह से समाहित हो जाने के बाद उद्योग को करीब 20,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त परिचालन लाभ हो सकता है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers