पटना: Telecom Department Deactivates 2.5 Lakh Mobile दूरसंचार विभाग ने जाली दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त सिम कार्डों का इस्तेमाल कर वित्तीय धोखाधड़ी के खतरे को रोकने के लिए बिहार और झारखंड में 2.25 लाख से अधिक मोबाइल नंबरों को निष्क्रिय कर दिया है।
Telecom Department Deactivates 2.5 Lakh Mobile दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने डिजिटल लेन देन में इस्तेमाल होने वाले 517 प्वाइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) को भी काली सूची में डाल दिया है, जो प्रथम दृष्टया सिम कार्ड जारी करते समय अनैतिक और अवैध कार्यों में शामिल पाए गए हैं।
Read More: नक्सलियों ने जगदलपुर रेललाइन का किया विरोध, प्रेस नोट जारी कर कही ये बात
विशेष महानिदेशक दूरसंचार, डीओटी (लाइसेंस सेवा क्षेत्र-एलएसए-बिहार) द्वारा यहां जारी एक बयान के अनुसार, “अप्रैल 2023 के महीने में ही, दोनों राज्यों में 2.25 लाख से अधिक मोबाइल नंबर निष्क्रिय कर दिए गए हैं। उनके अधिकांश सिम कार्ड अवैध/अनैतिक तरीकों से खरीदे गए थे।
इंदौर में खोपरा गोला खोपरा बूरा में मांग बढ़िया
10 hours agoगोयल ने लहसुन कारोबारियों को अवैध आयात पर गौर करने…
10 hours ago