SIM Card Block: Telecom Company Blocked 2.36 Lakh Sim Card and 2.29 Lakh IMEI in This State of India

SIM Card Block: भारत के इस राज्य में 2.36 लाख सिम कार्ड किए गए बंद, 2.29 लाख IMEI भी किए गए ब्लॉक, आप तो नहीं आए न राडार में?

SIM Card Block: भारत के इस राज्य में 2.36 लाख सिम कार्ड किए गए बंद, 2.29 लाख IMEI भी किए गए ब्लॉक, आप तो नहीं आए न राडार में?

Edited By :  
Modified Date: September 10, 2024 / 11:15 AM IST
,
Published Date: September 10, 2024 11:15 am IST

जयपुर: SIM Card Block साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश के मेवात क्षेत्र में चलाये गये “ऑपरेशन एंटीवायरस” में राजस्थान पुलिस ने भारत सरकार और दूरसंचार विभाग से समन्वय करते हुए 2.36 लाख सन्दिग्ध सिम एवं 2.29 लाख आईएमईआई नंबर ब्लॉक करवाए हैं। वहीं प्रदेश भर में जुलाई-अगस्त 2024 में गुमशुदा मोबाइल की तलाशी के लिए संचालित विशेष अभियान में 5000 से ज्यादा चोरी व गुम हुए मोबाइल ट्रेस कर धारकों को लौटाये गये है।

Read More: Bridge Collapsed in Chhattisgarh: भारी बारिश के चलते छत्तीसगढ़ के इस जिले में बह गया पुल, कई गांवों का संपर्क टूटा, मौके पर पहुंचे SDM

SIM Card Block महानिदेशक पुलिस (डीजीपी) साइबर अपराध एवं एससीआरबी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रहे साइबर क्राइम को चैलेंज के रूप में लेते हुए राजस्थान पुलिस ने मेवात क्षेत्र में ‘ऑपरेशन एंटीवायरस’ के तहत साइबर क्रिमिनल्स की डेटाबेस के आधार पर पहचान कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इसके परिणाम स्वरुप मेवात क्षेत्र में साइबर क्राइम में भारी कमी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि आज से करीब 5-6 महीने देश के साइबर क्राइम का 18% मेवात क्षेत्र में हो रहा था वह अब घटकर मात्र 5% तक रह गया हैं।

Read More: Ajmer Train Derailment: कानपुर के बाद अब यहां फिर हुई ट्रेन पलटाने की साजिश! ट्रैक पर मिले सीमेंट के बड़े-बड़े स्लैब, मचा हड़कंप

डीजीपी (साइबर अपराध)प्रियदर्शी ने बताया कि मेवात क्षेत्र में आपरेशन एंटी वायरस में प्रभावी कार्रवाई करते हुए ना सिर्फ अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, वरन उनके विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इस वजह से अधिकांश आरोपियों की न्यायालय से जमानत नहीं हुई है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने 2.36 लाख के आसपास सन्दिग्ध सिम एवं करीब 2.29 लाख सन्दिग्ध आईएमईआई वाले मोबाइल हैंडसेट की पहचान कर भारत सरकार के डिपार्मेंट आफ कम्यूनिकेशन से संपर्क कर ब्लॉक करवाया गया है, जिसके कारण साइबर क्राइम के अपराध में कमी आई है।

Read More: Today News and Live Updates 10 September 2024 : अमेरिका से राहुल का BJP पर निशाना, अब अजमेर में ट्रेन हादसे की साजिश, यहां देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें 

डीजीपी प्रियदर्शी ने बताया कि मोबाइल चोरी या खोने के बारे में आमजन द्वारा दर्ज शिकायतों के सम्बंध में सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। पिछले दो महीनों में प्रदेशभर में 5000 से अधिक गुमशुदा मोबाइल ट्रेस करने में सफलता मिली है, अधिकांश मोबाइल जिला पुलिस अधीक्षकों के माध्यम से उनके धारकों को वापस सम्भलाए गए है, शेष मोबाइल भी लौटने की कार्रवाई जारी है।

Read More: DA Hike Latest News : सरकारी कर्मचारियों के खुशखबरी, महंगाई भत्ते में आज होगी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी? कैबिनेट की बैठक में लग सकती है मुहर

डीजी साइबर क्राइम प्रियदर्शी ने बताया कि भारत सरकार के पोर्टल www.ceir.gov.in पर चोरी व गुम हुए और सन्दिग्ध मोबाइल का डाटा रहता है। जब इन मोबाइल पर कोई व्यक्ति नई सिम डालकर प्रयोग करने की कोशिश करता है तो ‘अलर्ट’ के रूप में उसकी लोकेशन नजदीकी थाने पर आ जाती है। उन्होनें आम लोगों को सलाह दी है कि मोबाइल चोरी या गुम हो जाने पर उसकी गुमशुदगी नजदीकी थाने पर दे या राजस्थान पुलिस के पोर्टल पर इसकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराए। इस कार्रवाई के बाद शिकायत का विवरण भारत सरकार के इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से दर्ज करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जुलाई-अगस्त माह में बड़ी संख्या में गुमशुदा मोबाइल को ट्रेस करने की सफलता के बाद इस प्रक्रिया को आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा।

Read More: CG School Girls Student Beer Party: छत्तीसगढ़ के इस स्कूल में 12वीं की छात्राओं ने की बीयर पार्टी, बर्थडे पार्टी में खुद गुरुजी भी थे मौजूद, सामने आई तस्वीरें

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers