Tecno Pova 6 Neo: तेजी से बदलते दौर के साथ ही लोगों में भी अब स्मार्ट चीजों के साथ ही फोन की डिमांड भी बढ़ने लगी है। ऐसे में लोगों को सस्ते 5G फोन काफी पसंद आते हैं। इस बीच लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है। अब जल्द ही आप 5G स्मार्टफोन का लुत्फ उठा पाएंगे। दरअसल, टेक्नो पोवा 6 नियो फोन (Tecno Pova 6 Neo) को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। वहीं बताया गया कि 11 सिंतबर को उस फोन लॉन्च किया जाएगा। इसअपकमिंग स्मार्टफोन में AI सूट फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स को Pova 6 Neo स्मार्टफोन में एक अलग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके साथ ही टेक्नो का दावा है कि इस सेगमेंट में ये एकलौता स्मार्टफोन होगा जो 108 MP AI फीचर के साथ आएगा।
बता दें कि, इस नए फोन में एआई सूट मिलेगा। फोन में एआईजीसी पोर्ट्रेट, एआई कटआउट, एआई मैजिक इरेजर, एआई आर्टबोर्ड के साथ कई एआई फीचर्स देखने को मिलेंगे जो फोन को एक बेहद आधुनिक स्मार्टफोन बनाएगा। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा। ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। बता दें कि ग्लोबल मार्केट में इस फोन का दो वेरिएंट मौजूद है जो 8GB+128GB स्टोरेज और 8GB+256GB स्टोरेज शामिल है। ये फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।
फोन ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, इसलिए इसके बेसिक स्पेक्स सामने आ चुके हैं। हालांकि, भारतीय वेरिएंट में स्पेसिफिकेशन अलग होंगे. फोन नाइजीरियाई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी लिस्टेड है, जहां इसकी कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 255,360 NGN यानी करीब 13,500 रुपये है। वहीं भारत में इस फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) के जरिए बेचा जाएगा।
राज्य एटीएफ को जीएसटी के दायरे में लाने के पक्ष…
9 hours ago