मुंबई, 17 जनवरी (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा प्रदाता कंपनी टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 89 प्रतिशत बढ़कर 989 करोड़ रुपये रहा।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 524 करोड़ रुपये रहा था।
महिंद्रा समूह की कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 1.4 प्रतिशत बढ़कर 13,286 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी का परिचालन लाभ मार्जिन दिसंबर तिमाही में बढ़कर 13.6 प्रतिशत हो गया, जो पिछले पिछले साल समान अवधि में 8.8 प्रतिशत और जुलाई-सितंबर तिमाही में 13.1 प्रतिशत था।
भाषा अनुराग रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)