टीडी पावर सिस्टम्स को 92.8 लाख अमेरिकी डॉलर का मिला ठेका |

टीडी पावर सिस्टम्स को 92.8 लाख अमेरिकी डॉलर का मिला ठेका

टीडी पावर सिस्टम्स को 92.8 लाख अमेरिकी डॉलर का मिला ठेका

:   Modified Date:  July 2, 2024 / 11:22 AM IST, Published Date : July 2, 2024/11:22 am IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) टीडी पावर सिस्टम्स को एक प्रमुख अमेरिकी मूल उपकरण विनिर्माता कंपनी से गैस टरबाइन जनरेटर के लिए 92.8 लाख अमरीकी डॉलर का ठेका मिला है।

कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में बताया कि इन जनरेटर का इस्तेमाल मुख्य रूप से अमेरिका में ‘फ्रैकिंग वेल’ में, अमेरिका में कृत्रिम मेधा सर्वर कंपनियों के लिए बिजली आपूर्ति तथा ‘बैकअप’ के लिए और अन्य अनुप्रयोगों में किया जाएगा। इनकी आपूर्ति जनवरी 2025 से अगस्त 2025 के बीच की जाएगी।

टीडी पावर सिस्टम्स के अनुसार, ‘‘ हम पुष्टि करते हैं कि किसी भी प्रवर्तक/प्रवर्तक समूह/समूह कंपनी का उस इकाई में कोई हित नहीं है जिसने ठेका दिया है। यह ठेका एक अंतरराष्ट्रीय इकाई द्वारा दिया गया है और यह संबंधित पक्ष लेनदेन के दायरे में नहीं आता है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)