आंध्र प्रदेश में टीसीएस शुरू करेगी आईटी परिसर, 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगारः नारा लोकेश |

आंध्र प्रदेश में टीसीएस शुरू करेगी आईटी परिसर, 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगारः नारा लोकेश

आंध्र प्रदेश में टीसीएस शुरू करेगी आईटी परिसर, 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगारः नारा लोकेश

:   Modified Date:  October 9, 2024 / 08:39 PM IST, Published Date : October 9, 2024/8:39 pm IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नारा लोकेश ने बुधवार को कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) राज्य में एक आईटी परिसर स्थापित करेगी जहां करीब 10,000 कर्मचारी काम करेंगे।

लोकेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मुझे विशाखापत्तनम में टीसीएस की तरफ से एक आईटी परिसर के विकास की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इसमें 10,000 कर्मचारी काम करेंगे।”

राज्य के मानव संसाधन विकास, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार मंत्री लोकेश ने कहा, “हम अपने आदर्श वाक्य ‘व्यापार करने की गति’ से प्रेरित होकर कंपनियों को सर्वोत्तम निवेश वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। टीसीएस का यह निवेश एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि हम आंध्र प्रदेश को भारत का व्यवसाय के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए काम कर रहे हैं।”

उन्होंने मंगलवार को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के साथ बैठक के बाद ही एक बड़ी घोषणा होने के संकेत दिए थे।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)