टीसीएस का शेयर करीब सात प्रतिशत चढ़ा |

टीसीएस का शेयर करीब सात प्रतिशत चढ़ा

टीसीएस का शेयर करीब सात प्रतिशत चढ़ा

:   Modified Date:  July 12, 2024 / 05:53 PM IST, Published Date : July 12, 2024/5:53 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शेयर शुक्रवार को करीब सात प्रतिशत चढ़ा। इससे कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 94,866.26 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।।

टीसीएस ने बृहस्पतिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 8.7 प्रतिशत बढ़कर 12,040 करोड़ रुपये रहा। आलोच्य अवधि में राजस्व 5.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 62,613 करोड़ रुपये हो गया। उसके बाद आज उसके शेयर में उछाल आया।

बीएसई पर शेयर 6.68 प्रतिशत उछलकर 4,184.90 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह सात प्रतिशत बढ़कर 4,199 रुपये पर पहुंच गया था।

एनएसई पर यह 6.59 प्रतिशत उछलकर 4,182.45 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 94,866.26 करोड़ रुपये बढ़कर 15,14,133.45 करोड़ रुपये हो गया।

शेयर सेंसेक्स और निफ्टी में सबसे अधिक लाभ कामने वाला रहा।

भाषा निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)