नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) टाटा स्टील का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 758.84 करोड़ रुपये रहा है। खर्च कम होने से कंपनी मुनाफे में लौटी है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 6,511.16 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय घटकर 54,503.30 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 55,910.16 करोड़ रुपये थी।
टाटा स्टील का खर्च सालाना आधार पर 55,853.35 करोड़ रुपये से घटकर 52,331.58 करोड़ रुपये रह गया।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सोने में 150 रुपये की गिरावट, चांदी स्थिर
12 mins ago