मुंबई, 13 दिसंबर (भाषा) टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्रशेखरन ने उन्हें बधाई दी और टाटा समूह तथा महाराष्ट्र सरकार के बीच दीर्घकालिक साझेदारी का विश्वास जताया।
फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “हमने महाराष्ट्र के विकास को गति देने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की।”
उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन के रूप में, उनके और महाराष्ट्र के 20 शीर्ष सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) के काम के परिणामस्वरूप पिछले साल एक रिपोर्ट पेश की गई थी। यह रिपोर्ट राज्य के लिए महत्वाकांक्षी एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।”
भाषा अनुराग रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एक लाख करोड़ रुपये का एयूएम होने पर आईपीओ ला…
56 mins ago