टाटा पावर की इकाई 2030 तक 20 गीगावाट सौर क्षमता के लिए 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी |

टाटा पावर की इकाई 2030 तक 20 गीगावाट सौर क्षमता के लिए 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

टाटा पावर की इकाई 2030 तक 20 गीगावाट सौर क्षमता के लिए 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

:   Modified Date:  September 18, 2024 / 04:28 PM IST, Published Date : September 18, 2024/4:28 pm IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) टाटा पावर लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने 2030 तक 20 गीगावाट परिचालन क्षमता हासिल करने के लिए 75,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।

टीपीआरईएल के अध्यक्ष दीपेश नंदा ने मंगलवार को पीटीआई-वीडियो से बातचीत में कहा कि कंपनी पहले से ही पांच गीगावाट क्षमता का संचालन कर रही है तथा पांच गीगावाट निर्माण के चरण में है।

उन्होंने कहा, “हमने 2030 तक इसे 20 गीगावाट परिचालन क्षमता तक ले जाने की प्रतिबद्धता जताई है।”

उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीपीआरईएल ने 75,000 करोड़ रुपये के बढ़े हुए निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। कंपनी संभवतः निर्धारित समय से पहले ही इन लक्ष्यों को प्राप्त कर लेगी।

नंदा ने कहा, “हमने हाल ही में तिरुनेलवेली में 4.3 गीगावाट मॉड्यूल विनिर्माण सुविधा शुरू की है, जो हमारी वृद्धि योजनाओं को और अधिक सहायता प्रदान करेगी।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers