टाटा पावर 1,000 मेगावाट की पंप भंडारण परियोजना के लिए 5,666 करोड़ रुपये का निवेश करेगी |

टाटा पावर 1,000 मेगावाट की पंप भंडारण परियोजना के लिए 5,666 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

टाटा पावर 1,000 मेगावाट की पंप भंडारण परियोजना के लिए 5,666 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

:   Modified Date:  October 30, 2024 / 09:15 PM IST, Published Date : October 30, 2024/9:15 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) टाटा पावर के निदेशक मंडल ने 1,000 मेगावाट की पंप भंडारण जलविद्युत परियोजना की स्थापना के लिए 5,666 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

टाटा पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका लक्ष्य 44 महीने की अवधि में भिवपुरी में परियोजना स्थापित करना है।

वित्तपोषण के तरीके के बारे में कंपनी ने कहा कि 75 प्रतिशत कर्ज के माध्यम से और 25 प्रतिशत इक्विटी वित्तपोषण के माध्यम से पूरा किया जाएगा। कंपनी की कुल मौजूदा क्षमता 15.2 गीगावाट है।

कंपनी ने कहा, “पंप भंडारण जलविद्युत परियोजना (पीएसपी) ऊर्जा स्थानांतरण को सुगम बनाएगी तथा उद्योगों को कार्बन मुक्त करने में योगदान देगी।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)