टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ की साझेदारी |

टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ की साझेदारी

टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ की साझेदारी

:   Modified Date:  July 26, 2024 / 11:53 AM IST, Published Date : July 26, 2024/11:53 am IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड (टीपीएसएसएल) ने छतों पर सौर पैनल लगाने और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए आसान वित्तपोषण की सुविधा के वास्ते बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के साथ साझेदारी की है।

टीपीएसएसएल की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, यह साझेदारी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि टाटा पावर सोलर सौर और ईवी चार्जिंग स्टेशन वित्तपोषण दोनों के लिए बीओआई के साथ सहयोग करने वाली पहली सौर कंपनी बन गई है।

कंपनी ने इसके साथ ही हरित ऊर्जा समाधान प्रदाता के रूप में अपने नेतृत्व को मजबूत किया है।

यह सहयोग छतों पर सौर पैनल स्थापित करने को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल का समर्थन करता है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)