टाटा पावर-डीडीएल का कार्यबल को हुनरमंद बनाने के लिए टीएचडीसी इंडिया के साथ करार |

टाटा पावर-डीडीएल का कार्यबल को हुनरमंद बनाने के लिए टीएचडीसी इंडिया के साथ करार

टाटा पावर-डीडीएल का कार्यबल को हुनरमंद बनाने के लिए टीएचडीसी इंडिया के साथ करार

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2024 / 03:26 PM IST
,
Published Date: December 3, 2024 3:26 pm IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर-डीडीएल) और सार्वजनिक क्षेत्र की टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) ने ऊर्जा क्षेत्र में हुनरमंद कार्यबल और पेशेवर तैयार करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

टाटा पावर-डीडीएल ने मंगलवार को बयान में कहा कि हाल में किये गये समझौते का मकसद घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा बाजार में दक्ष कार्यबल की मांग को पूरा करना है।

बयान के अनुसार समझौता ज्ञापन पर टाटा पावर-डीडीएल के मानव संसाधन और औद्योगिक संबंध मामलों के प्रमुख प्रवीण अग्रवाल और टीएचडीसी इंडिया लि. के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. ए.एन. त्रिपाठी ने हस्ताक्षर किए।

अग्रवाल ने इस बारे में बयान में कहा, ‘‘ टीएचडीसीआईएल के साथ यह साझेदारी वास्तव में ऊर्जा क्षेत्र के लिए अत्याधुनिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक सहयोग है। दुनिया भर में ऊर्जा क्षेत्र के बदलते परिदृश्य को देखते हुए, हमारा लक्ष्य भारत और अंतरराष्ट्रीय हितधारकों दोनों के लिए एक प्रशिक्षित तथा योग्य कार्यबल तैयार करना है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह पहल कौशल विकास को बढ़ाने, लोगों को उद्योग की मांगों को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को भी बताती है।’’

टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड, टाटा पावर और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम है। टाटा पावर-डीडीएल उत्तरी दिल्ली में करीब 90 लाख की आबादी को बिजली की आपूर्ति करती है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers