नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) टाटा पावर ने 18.64 करोड़ रुपये में एक विशेष इकाई (एसपीवी) पारादीप ट्रांसमिशन लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।
कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि अधिग्रहण की प्रक्रिया छह नवंबर, 2024 को पूरी हो गई।
सूचना के अनुसार, टाटा पावर ने शेयर खरीद समझौते (एसपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं और पारादीप ट्रांसमिशन लिमिटेड में 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
पारादीप ट्रांसमिशन को 256.183 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ ट्रांसमिशन सेवा प्रदान करने के लिए बनाओ-स्वामित्व रखो-चलाओ-सौंप दो (बीओओटी) आधार पर एक एसपीवी के रूप में स्थापित किया गया था।
अधिग्रहण में नकद में इक्विटी की खरीद और बकाया ऋण का एकमुश्त निपटान शामिल है।
इसमें कहा गया है कि अधिग्रहण की लागत 18.64 करोड़ रुपये थी।
कंपनी 30 नवंबर, 2023 को गठित एक एसपीवी है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एयर इंडिया को अव्वल दर्जे की एयरलाइन बनाने के लिए…
15 hours agoकृषि मंत्री ने बजट से पहले राज्यों के साथ योजनाओं…
15 hours agoपस्त कारोबार के बीच तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित
16 hours ago