टाटा मोटर्स को यूपीएसआरटीसी से एक हजार बस ‘चेसिस’ का मिला ठेका |

टाटा मोटर्स को यूपीएसआरटीसी से एक हजार बस ‘चेसिस’ का मिला ठेका

टाटा मोटर्स को यूपीएसआरटीसी से एक हजार बस ‘चेसिस’ का मिला ठेका

:   Modified Date:  October 21, 2024 / 03:34 PM IST, Published Date : October 21, 2024/3:34 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) टाटा मोटर्स को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) से 1,000 डीजल बस ‘चेसिस’ की आपूर्ति का ठेका मिला है।

टाटा मोटर्स ने सोमवार को बयान में कहा, कंपनी को यह ठेका प्रतिस्पर्धी ई-बोली प्रक्रिया के बाद हासिल हुआ। बस ‘चेसिस’ की आपूर्ति पारस्परिक रूप से सहमत शर्तों के अनुसार चरणबद्ध तरीके से की जाएगी।

टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक यात्री वाहन कारोबार प्रमुख आनंद एस. ने कहा, ‘‘ ….हम यूपीएसआरटीसी के मार्गदर्शन के तहत आपूर्ति शुरू करने के लिए तत्पर हैं।’’

कंपनी ने कहा, यूपीएसआरटीसी को पिछले वर्ष 1,350 बस ‘चेसिस’ के बड़े ठेके की सफलतापूर्वक पूर्ति के बाद यह ठेका मिला है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)