Tata motors will be launch long-range Nexon electric SUV in India

भारत में लंबी रेंज वाली Nexon इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करेगी टाटा, सिंगल चार्ज में चलेगी 300 KM, जानें इसकी खासियत

Nexon tata electric SUV : टाटा मोटर्स भारत में लंबी रेंज वाली नैक्सॉन इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने के लिए कमर कस ली।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: May 1, 2022 12:56 pm IST

टाटा मोटर्स भारत में लंबी रेंज वाली नैक्सॉन इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने के लिए कमर कस ली। इसे लेकर कंपनी पूरी तरह से तैयार है। चर्चा है कि 11 मई 2022 को लॉन्च किया जा सकता है। टाटा मोटर्स लंबे समय से भारतीय सड़कों पर लंबी रेंज वाली टाटा नैक्सॉन EV की टेस्टिंग कर रही है।

कार का टेस्ट मॉडल हाल में देखा गया है, जिसमें SUV के साथ नए अलॉय व्हील्स और पिछले पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिखाई दिए हैं। अब इस इलेक्ट्रिक SUV के लॉन्च की तारीख भी सामने आ गई है। टाटा मोटर्स ने 6 अप्रैल को ही बिल्कुल नई कर्व EV से पर्दा हटाया है

read more: EOW की बड़ी कार्रवाई: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक सुशील कुमार मिश्रा के घर छापा, अब तक करोड़ो की संपत्ति बरामद

अपडेटेड मॉडल के इंटीरियर में लगभग सभी फीचर्स और लेआउट मौजूदा मॉडल वाले मिल सकते हैं। हालांकि कंपनी इसमें कुछ फीचर्स मुकाबले को देखते हुए जोड़ सकती है। नैक्सॉन EV के साथ ऑटो हेडलैंप्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऐसे ही कई अन्य फीचर्स मिलने का अनुमान है। सेफ्टी की बात करें तो नए मॉडल को ABS के साथ EBD, ISOFIX, अगले हिस्से में दो एयरबैग्स, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और कई अन्य फीचर्स मिलने वाले हैं।

read more:  प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, तापमान भी 45 डिग्री के ऊपर पहुंचा

टाटा नैक्सॉन EV के साथ कंपनी ने 30.2 किलोवाट-आर लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है, जो पर्मानेंट सिंक्रोनस मैगनेट के साथ आता है। कार की रेंज 312 होने का दावा एआरएआई ने किया है। हालांकि इसे सड़क पर एक फुल चार्ज में 300 किमी तक चलाया जा सकता है। ये पावरट्रेन 125 बीएचपी ताकत और 245 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

 
Flowers