टाटा मोटर्स ने हैरियर ईवी, टाटा सिएरा समेत 32 नए वाहन पेश किए |

टाटा मोटर्स ने हैरियर ईवी, टाटा सिएरा समेत 32 नए वाहन पेश किए

टाटा मोटर्स ने हैरियर ईवी, टाटा सिएरा समेत 32 नए वाहन पेश किए

Edited By :  
Modified Date: January 17, 2025 / 08:28 PM IST
,
Published Date: January 17, 2025 8:28 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित वाहन प्रदर्शनी में कुल 32 यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों को पेश किया।

टाटा संस के कार्यकारी चेयरमैन और टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक वीडियो संदेश में कहा कि हरित ऊर्जा एवं परिवहन की तरफ त्वरित बदलाव के वैश्विक रुझान ने स्वच्छ, शून्य-उत्सर्जन वाले वाहनों को पहले से कहीं अधिक जरूरी बना दिया है।

उन्होंने कहा, ‘हम भारत में इस क्रांति का नेतृत्व स्मार्ट, समग्र समाधानों के साथ कर रहे हैं जो असाधारण प्रदर्शन, विश्वसनीयता और सुविधा प्रदान करते हैं।’

चंद्रशेखरन ने कहा, ‘हमें ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025′ में अगली पीढ़ी के 50 से अधिक वाहनों, दूरदर्शी संकल्पनाओं और बुद्धिमान समाधानों का अनावरण करने पर गर्व है।’

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘हमने टाटा मोटर्स की सबसे शक्तिशाली और तकनीकी रूप से उन्नत एसयूवी हैरियर.ईवी को पेश किया है।’

इसके अलावा कंपनी ने अपने पुराने मॉडल ‘टाटा सिएरा’ के नए अवतार का भी अनावरण किया। इसे पहली बार 1991 में पेश किया गया था लेकिन कई साल पहले इसे बंद कर दिया गया था।

यात्री वाहन खंड में टाटा मोटर्स ने 18 नई कारों और एसयूवी का अनावरण किया।

इस अवसर पर टाटा मोटर्स ने वाणिज्यिक खंड में 14 नए वाहनों का अनावरण किया।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा कि टाटा मोटर्स बसों के साथ मिनी ट्रक और पिकअप से लेकर मध्यम एवं भारी ट्रकों तक छह शून्य-उत्सर्जन इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर रही है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers