टाटा मोटर्स का ध्यान लाभ अर्जित करने पर बना रहेगा : चंद्रशेखरन |

टाटा मोटर्स का ध्यान लाभ अर्जित करने पर बना रहेगा : चंद्रशेखरन

टाटा मोटर्स का ध्यान लाभ अर्जित करने पर बना रहेगा : चंद्रशेखरन

Edited By :  
Modified Date: August 8, 2023 / 07:17 PM IST
,
Published Date: August 8, 2023 7:17 pm IST

मुंबई, आठ अगस्त (भाषा) टाटा मोटर्स वृद्धि, लाभप्रदता तथा मुक्त नकदी प्रवाह को हासिल करने की अपनी रणनीति के क्रियान्वयन पर काम करती रहेगी। कंपनी के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने मंगलवार को कंपनी की 78वीं सालाना आमसभा को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए यह बात कही।

चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी का घरेलू कारोबार चालू वित्त वर्ष में ‘शून्य ऋण’ का लक्ष्य हासिल कर लेगा। वहीं अनुषंगी कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) द्वारा 2024 के कैलेंडर साल में इस लक्ष्य को हासिल करने की उम्मीद है।

चंद्रशेखरन ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारी आगे की यात्रा काफी रोमांचक है। हमारी प्रबंधन टीमें इस बदलाव की यात्र को तेज करने को प्रतिबद्ध हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टाटा मोटर्स लगातार वृद्धि, लाभप्रदता और मुक्त नकदी प्रवाह प्रदान करने की अपनी रणनीति को क्रियान्वित करने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी।’’

चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी के सभी तीन कारोबार – वाणिज्यिक वाहन, यात्री वाहन और इलेक्ट्रिक वाहन – और जगुआर लैंड रोवर अपने खंड में वृद्धि और अग्रणी स्थान हासिल करने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि कंपनी का वाणिज्यिक वाहन कारोबार लाभप्रदता के साथ वृद्धि पर भी ध्यान दे रहा है। यात्री कार कारोबार अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र की अगुवाई कर रहा है।

जगुआर लैंड रोवर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जगुआर और रेंज रोवर दोनों के लिए इलेक्ट्रिक परिवहन की ओर बदलाव सही दिशा में है। अगले साल रेंज रोवर और जगुआर दोनों की नई पेशकश आएंगी और यह 2045 तक जारी रहेगी।

चंद्रशेखरन ने कहा कि वाणिज्यिक वाहन कारोबार ओईएम (मूल उपकरण विनिर्माता) से एक समग्र समाधान प्रदाता के रूप में बदलाव की ओर है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers