नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) टाटा मोटर्स की अनुषंगी कंपनियों… टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी… ने वाहन कर्ज के लिए सारस्वत बैंक के साथ गठजोड़ किया है। दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में यह जानकारी दी। समझौते के अनुसार, सहकारी बैंक कंपनियों को पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों तथा इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खरीदने वाले ग्राहकों के लिए कर्ज की सुविधा प्रदान करेगा। समझौते पर टाटा मोटर्स और सारस्वत बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मुख्य वित्त अधिकारी और टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स लि. के उपाध्यक्ष धीमान गुप्ता ने बयान में कहा, ‘‘हम एक ब्रांड के रूप में हमेशा अपने ग्राहकों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हैं। हमारा उद्देश्य है कि ग्राहकों को अधिक सुविधा और बेहतर सेवाएं मिलें। सारस्वत बैंक के साथ यह साझेदारी एक महत्वपूर्ण कदम है, जो ग्राहकों को किफायती दरों पर वाहन ऋण की सुविधा प्रदान करेगी।’’ सारस्वत बैंक के चेयरमैन गौतम ठाकुर ने कहा, ‘‘इस साझेदारी के साथ हम अपने ग्राहकों को उनकी जरूरत के हिसाब से किफायती कार वित्तपोषण समाधान दे सकेंगे। इस गठजोड़ से न केवल ग्राहकों को अधिक विकल्प मिलेंगे, बल्कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संस्कृति को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी।’’ भाषा subsidiaries tie up with Saraswat Bank for vehicle finance New Delhi, Jan 13 (PTI) Tata Motors on Monday said its subsidiaries — Tata Motors Passenger Vehicles (TMPV) and Tata Passenger Electric Mobility– have joined hands with Saraswat Bank for vehicle finance.
As per the agreement, the cooperative bank will offer customised auto retail financing solutions for customers looking to purchase internal combustion engines (ICE) and electric vehicles (EV) from the automaker.
‘We strongly believe this partnership with Saraswat Bank is a step in the right direction, aimed at offering tailored financing solutions with competitive rates,’ Tata Passenger Electric Mobility CFO Dhiman Gupta said in a statement.
With this pact, the bank hopes to provide a wider choice to customers while also promoting the EV culture in the country, Saraswat Bank Chairman Gautam Thakur said. रमण अजयअजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)