टाटा मोटर्स ने मार्च में घरेलू बाजार में बेचे 90,500 वाहन

टाटा मोटर्स ने मार्च में घरेलू बाजार में बेचे 90,500 वाहन

  •  
  • Publish Date - April 1, 2025 / 05:59 PM IST,
    Updated On - April 1, 2025 / 05:59 PM IST

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) टाटा मोटर्स की मार्च में घरेलू बिक्री 90,500 इकाई पर स्थिर रही। मार्च, 2024 में कंपनी ने 90,822 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा, इलेक्ट्रिक वाहनों सहित उसकी कुल यात्री वाहन (पीवी) बिक्री मार्च, 2024 के 50,297 इकाई की तुलना में तीन प्रतिशत बढ़कर 51,872 इकाई हो गई।

वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री मार्च में सालाना आधार पर तीन प्रतिशत घटकर 41,122 इकाई रह गई।

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की कुल बिक्री चार प्रतिशत घटकर 9,12,155 इकाई रह गई, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 9,49,015 इकाई थी। यात्री वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 73,833 इकाई से 13 प्रतिशत घटकर 64,276 इकाई रह गई।

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी वार्षिक आधार पर 3,95,845 इकाइयों की तुलना में पांच प्रतिशत घटकर 3,76,903 इकाई रह गई।

टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा कि वाणिज्यिक वाहन उद्योग के लिए वित्त वर्ष 2024-25 सकारात्मक रुख के साथ समाप्त हुआ…।

उन्होंने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2025-26 की ओर बढ़ते हुए हम वैश्विक चुनौतियों के बावजूद सतत वृद्धि की उम्मीद करते हैं।’’

टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक (यात्री वाहन) शैलेश चंद्रा ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में यात्री वाहनों की बिक्री 43 लाख इकाई तक पहुंचने की उम्मीद है, जो मामूली दो प्रतिशत की वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ समग्र मांग भविष्य में उपभोग वृद्धि, मुद्रास्फीति, बुनियादी ढांचे पर खर्च और वैश्विक भूराजनीति जैसे वृहद आर्थिक कारकों से प्रभावित होगी।’’

चंद्रा ने कहा कि हालांकि, ग्राहकों की बदलती प्राथमिकताओं के अनुरूप निरंतर नवाचार से उद्योग की गति को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

भाषा निहारिका अजय

अजय