टाटा मोटर्स की घरेलू थोक बिक्री जून में आठ प्रतिशत घटी |

टाटा मोटर्स की घरेलू थोक बिक्री जून में आठ प्रतिशत घटी

टाटा मोटर्स की घरेलू थोक बिक्री जून में आठ प्रतिशत घटी

:   Modified Date:  July 1, 2024 / 06:32 PM IST, Published Date : July 1, 2024/6:32 pm IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) टाटा मोटर्स की जून में कुल घरेलू थोक बिक्री सालाना आधार पर आठ प्रतिशत घटकर 74,147 इकाई रही।

कंपनी की जून 2023 में घरेलू थोक बिक्री 80,383 इकाई रही थी।

टाटा मोटर्स के अनुसार, घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री जून में आठ प्रतिशत घटकर 43,624 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 47,359 इकाई थी।

कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी पिछले महीने आठ प्रतिशत घटकर 30,623 इकाई रही, जो जून 2023 में 33,148 इकाई थी।

टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक (यात्री वाहन) शैलेश चंद्रा ने एक बयान में कहा, ‘‘ भविष्य में हम मांग में सुधार की उम्मीद करते हैं, क्योंकि पिछले दो महीनों में खुदरा बिक्री कम होने के बावजूद गाड़ियों के बारे में अधिक जानकारी हासिल की गई। इसके साथ ही अगस्त से त्योहारों शुरुआत उद्योग के लिए शुभ संकेत है।’’

अप्रैल-जून तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री 1,38,682 इकाई रही, जबकि एक वर्ष पहले इसी तिमाही में यह 1,40,450 इकाई थी। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 87,615 इकाई हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 82,225 इकाई थी।

टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा, ‘‘ अच्छे मानसून के पूर्वानुमान, नीतिगत निरंतरता की उम्मीदों और सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे से संबंधित विकास परियोजनाओं पर जोर जारी रहने से भविष्य में वाणिज्यिक वाहनों की मांग में सुधार होने की उम्मीद है।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers