Tata Car Price: कार खरीदने की सोच रहे लोगों को बड़ा झटका, अब इस कंपनी ने भी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का किया ऐलान |

Tata Car Price: कार खरीदने की सोच रहे लोगों को बड़ा झटका, अब इस कंपनी ने भी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का किया ऐलान

अब इस कंपनी ने भी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का किया ऐलान, Tata Motors announced to increase the price of its vehicles

Edited By :  
Modified Date: March 18, 2025 / 03:07 PM IST
,
Published Date: March 18, 2025 2:05 pm IST

नई दिल्ली:  Tata Car Price टाटा मोटर्स ने अगले महीने से इलेक्ट्रिक वाहनों सहित अपने यात्री वाहनों की कीमतों में वृद्धि करने की मंगलवार को मंशा जाहिर की। कंपनी की ओर से इस साल यह दूसरी बढ़ोतरी होगी। टाटा मोटर्स ने बयान में कहा, मूल्य समायोजन कच्चे माल की बढ़ती लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से संतुलित करने के लिए किया जा रहा है। मूल्य वृद्धि की सीमा मॉडल और संस्करण के आधार पर अलग-अलग होगी। कंपनी ने हालांकि प्रस्तावित मूल्य वृद्धि के बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी।

Read More : Avneet Kaur Hot Pics: Avneet Kaur ने फिर पार की बोल्डनेस की हद, तस्वीरें हुई वायरल 

Tata Car Price इससे पहले टाटा मोटर्स ने इस साल जनवरी में अपने यात्री वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। कंपनी ने सोमवार को कहा था कि वह अगले महीने से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमत में दो प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी। मारुति सुजुकी इंडिया ने अगले महीने से अपने सभी मॉडल की कीमतों में चार प्रतिशत तक की वृद्धि करने की योजना की घोषणा की है।

Read More : Anganwadi Workers Latest News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी, होली के बाद खुला खुशियों का पिटारा, अब हर महीने में खाते में आएंगे इतने हजार रुपए 

टाटा मोटर्स ने कीमतों में वृद्धि क्यों की है?

टाटा मोटर्स ने कहा है कि कच्चे माल की बढ़ती लागत के प्रभाव को संतुलित करने के लिए वह अपने यात्री वाहनों और इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में वृद्धि कर रही है। यह मूल्य वृद्धि आंशिक रूप से लागत वृद्धि को कवर करने के लिए की जा रही है।

क्या टाटा मोटर्स की कीमतें पहले भी बढ़ी हैं?

हां, टाटा मोटर्स ने इस साल जनवरी में भी अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। अब, यह दूसरी बार है जब कंपनी अपने वाहन की कीमतों में वृद्धि करने की योजना बना रही है।

किस प्रकार की कीमत वृद्धि होगी?

मूल्य वृद्धि की सीमा मॉडल और संस्करण के आधार पर अलग-अलग होगी। हालांकि, टाटा मोटर्स ने मूल्य वृद्धि के बारे में अधिक विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

मारुति सुजुकी ने भी कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है?

हां, मारुति सुजुकी इंडिया ने भी अगले महीने से अपने सभी मॉडल की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की वृद्धि करने की योजना बनाई है।

क्या यह मूल्य वृद्धि सिर्फ टाटा मोटर्स तक सीमित रहेगी?

नहीं, यह सिर्फ टाटा मोटर्स तक सीमित नहीं है। कई अन्य वाहन निर्माता कंपनियां भी कच्चे माल की बढ़ती लागत के कारण अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि कर रही हैं, जैसे कि मारुति सुजुकी।
 
Flowers