नयी दिल्ली: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नयी एसयूवी सफारी का मंगलवार को अनावरण किया। कंपनी ने कहा कि इसकी बुकिंग अगले महीने से शुरू होने वाली है।
कंपनी ने कहा कि नयी सफारी उस डी8 प्लेटफॉर्म पर तैयार की गयी है, जिसका इस्तेमाल लैंड रोवर में किया जाता है। कंपनी ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म भविष्य में इसे इलेक्ट्रिक स्वरूप प्रदान करने या ऑल-व्हील ड्राइव संस्करण में उतारने की सहूलियत देता है। कंपनी की एक अन्य स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) हैरियर भी इसी डी8 प्लेटफॉर्म पर आधारित है।
Read More: सीएम बघेल 28 को पाटन दौरे पर रहेंगे, गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
टाटा मोटर्स के विपणन प्रमुख (यात्री वाहन कारोबार इकाई) विवेक श्रीवत्स ने एक आभासी अनावरण कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा कि इस मॉडल के लिये बुकिंग चार फरवरी से शुरू होगी। इसकी बिक्री फरवरी के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।
The legend of Safari is about to come alive. Join us to witness it LIVE. https://t.co/y46pSo63UO
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) January 26, 2021
अगले साल मार्च तक दूध खरीद की डिजिटल व्यवस्था लागू…
12 hours ago