मार्केट के जल्द आएगा टाटा सफारी का नया अवतार, अगले महीने से शुरू होगी बुकिंग | Tata Motors showcases new safari, bookings from next month

मार्केट के जल्द आएगा टाटा सफारी का नया अवतार, अगले महीने से शुरू होगी बुकिंग

मार्केट के जल्द आएगा टाटा सफारी का नया अवतार, अगले महीने से शुरू होगी बुकिंग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: January 26, 2021 5:03 pm IST

नयी दिल्ली: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नयी एसयूवी सफारी का मंगलवार को अनावरण किया। कंपनी ने कहा कि इसकी बुकिंग अगले महीने से शुरू होने वाली है।

Read More: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मानपुर क्षेत्र में दो लोगों की हत्या पर जताया दुख, कल रात नक्सलियों ने दिया था वारदात को अंजाम

कंपनी ने कहा कि नयी सफारी उस डी8 प्लेटफॉर्म पर तैयार की गयी है, जिसका इस्तेमाल लैंड रोवर में किया जाता है। कंपनी ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म भविष्य में इसे इलेक्ट्रिक स्वरूप प्रदान करने या ऑल-व्हील ड्राइव संस्करण में उतारने की सहूलियत देता है। कंपनी की एक अन्य स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) हैरियर भी इसी डी8 प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

Read More: सीएम बघेल 28 को पाटन दौरे पर रहेंगे, गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

टाटा मोटर्स के विपणन प्रमुख (यात्री वाहन कारोबार इकाई) विवेक श्रीवत्स ने एक आभासी अनावरण कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा कि इस मॉडल के लिये बुकिंग चार फरवरी से शुरू होगी। इसकी बिक्री फरवरी के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।

Read More: किसान के रूप में देशद्रोही हैं ये, देश की सुख, शांति और विकास में बन रहे बाधा, किसानों के प्रदर्शन पर ऊषा ठाकुर का बयान