टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने पेगाट्रॉन टेक्नोलॉजी इंडिया में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की |

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने पेगाट्रॉन टेक्नोलॉजी इंडिया में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने पेगाट्रॉन टेक्नोलॉजी इंडिया में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2025 / 08:59 PM IST
,
Published Date: January 24, 2025 8:59 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) ने शुक्रवार को अनुबंध पर विनिर्माण करने वाली ताइवानी कंपनी पेगाट्रॉन की भारत स्थित इकाई में 60 प्रतिशत की नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। कंपनी ने यह जानकारी दी।

इसके साथ ही टीईपीएल की भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र में स्थिति मजबूत हुई है। लेनदेन के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया गया।

पेगाट्रॉन इंडिया ताइवानी पेगेट्रॉन कॉरपोरेशन की एक सहायक कंपनी है, जो एप्पल जैसी वैश्विक दिग्गजों को अनुबंध के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवाएं (ईएमएस) देती है।

ताजा सौदे से एप्पल आपूर्तिकर्ता के रूप में टाटा की स्थिति मजबूत होने और इसकी आईफोन विनिर्माण योजनाओं को बल मिलने की उम्मीद है।

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने 60 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा करते हुए कहा कि पेगाट्रॉन टेक्नोलॉजी इंडिया अपनी नई स्वामित्व संरचना और व्यावसायिक दिशा को दर्शाने के लिए अपने ब्रांड को फिर से तैयार करेगी। साथ ही कंपनी उच्च गुणवत्ता वाली इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवाएं प्रदान करना जारी रखेगी।

टाटा समूह की इलेक्ट्रॉनिक शाखा ने इससे पहले मार्च 2024 में विस्ट्रॉन के भारतीय परिचालन (कर्नाटक के नरसापुरा में स्थित) का अधिग्रहण किया था।

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कर्मचारियों को दिए अपने नए साल के संदेश में कहा था कि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं के भारत के पक्ष में बदलाव के साथ दुनिया के बड़े व्यवसाय लचीलेपन और दक्षता के बीच नया संतुलन बना रहे हैं। ऐसे में विनिर्माण देश की अर्थव्यवस्था को बदल सकता है।

चंद्रशेखरन ने इसे भारत के लिए विनिर्माण का नया स्वर्ण युग करार दिया।

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ और प्रबंध निदेशक रणधीर ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि पेगाट्रॉन टेक्नोलॉजी इंडिया में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की विनिर्माण क्षेत्र में अपनी पैठ बढ़ाने की रणनीति के अनुकूल है।

ठाकुर ने कहा, ”हम इन नई सुविधाओं को लाने और भारत में अपने परिचालन का विस्तार करने के साथ ही एआई, डिजिटल और प्रौद्योगिकी आधारित विनिर्माण के एक नए युग की उम्मीद करते हैं।”

पेगाट्रॉन टेक्नोलॉजी इंडिया में टीईपीएल के बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के अलावा, दोनों कंपनियां अपनी टीमों को एकीकृत करने पर काम करेंगी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers