टाटा कम्युनिकेशंस वित्त वर्ष 2025-26 में करेगी 20 करोड़ डॉलर का निवेश |

टाटा कम्युनिकेशंस वित्त वर्ष 2025-26 में करेगी 20 करोड़ डॉलर का निवेश

टाटा कम्युनिकेशंस वित्त वर्ष 2025-26 में करेगी 20 करोड़ डॉलर का निवेश

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2025 / 05:04 PM IST
,
Published Date: March 20, 2025 5:04 pm IST

मुंबई, 20 मार्च (भाषा) टाटा कम्युनिकेशंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी ए एस लक्ष्मीनारायणन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 में 20 करोड़ डॉलर से अधिक का निवेश किए जाने की संभावना है।

टाटा समूह की यह कंपनी पिछले कुछ वर्षों से प्रति वर्ष लगभग 20-30 करोड़ डॉलर का निवेश करती आ रही है।

लक्ष्मीनारायणन ने अगले वित्त वर्ष की निवेश योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पूंजीगत निवेश लगभग उसी तर्ज पर होगा।’’

उन्होंने कहा कि संचार प्रौद्योगिकी कंपनी हर साल समुद्री केबल समेत कई क्षेत्रों में निवेश करती है। इसी क्रम में कंपनी ने बृहस्पतिवार को क्लाउड सेवा ‘वायु’ की शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि टाटा कम्युनिकेशंस पिछले तीन साल से अकेले अपने क्लाउड सेवा कारोबार में प्रति वर्ष पांच करोड़ डॉलर से अधिक का निवेश कर रही है।

इसके अलावा, इसके निवेश के अन्य क्षेत्रों में ग्राहक संपर्क सूट और डेटा सेंटर भी शामिल हैं, जहां संयुक्त उद्यम में इसकी अल्पांश हिस्सेदारी है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers