नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) ट्रांजेक्शन सॉल्यूशंस इंटरनेशनल इंडिया (टीएसआई इंडिया) लगभग 330 करोड़ रुपये में टाटा कम्युनिकेशंस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड (टीसीपीएसएल) की शत-प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके लिए दोनों कंपनियों में शेयर खरीद समझौता हुआ है।
टीसीपीएसएल एक भारत में गठित कंपनी है और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ व्हाइट लेबल एटीएम संचालक के रूप में पंजीकृत है।
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, प्रस्तावित लेन-देन, शेयर खरीद समझौते (एसपीए) के तहत निर्धारित शर्तों के पूरा होने के अधीन है, जिसमें आरबीआई और किसी अन्य प्राधिकरण से नियामकीय और अन्य आवश्यक मंजूरी भी शामिल है।
यह लेनदेन चालू वित्त वर्ष (2024-25) की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
कंपनी द्वारा जारी बयान के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा प्रदाता फिंडी की बहुलांश हिस्सेदारी वाली अनुषंगी कंपनी टीएसआई ने कहा है कि उसने टाटा कम्युनिकेशंस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी टीसीपीएसएल में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए शेयर खरीद समझौता किया है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ईडी ने फेमा मामले में चेन्नई की बिजली कंपनी के…
42 mins ago