टाटा केमिकल्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 55 प्रतिशत घटकर 194 करोड़ रुपये |

टाटा केमिकल्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 55 प्रतिशत घटकर 194 करोड़ रुपये

टाटा केमिकल्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 55 प्रतिशत घटकर 194 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  October 17, 2024 / 07:40 PM IST, Published Date : October 17, 2024/7:40 pm IST

मुंबई, 17 अक्टूबर (भाषा) टाटा केमिकल्स का सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 54.67 प्रतिशत घटकर 194 करोड़ रुपये रहा है।

टाटा केमिकल्स ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 428 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी की परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 3,999 करोड़ रुपये पर स्थिर रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 3,998 करोड़ रुपये थी।

भारत में सोडा ऐश की कुल मांग स्थिर रही, जबकि अमेरिका और यूरोप में कंटेनर ग्लास जैसे कुछ क्षेत्रों में मांग में कमी आई।

टाटा केमिकल्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आर मुकुंदन ने कहा, ‘‘जुलाई और अगस्त में हुई अप्रत्याशित भारी बारिश ने मीठापुर के परिचालन को प्रभावित किया, जिससे पिछली तिमाही की तुलना में उत्पादन कम हुआ, जिससे मार्जिन पर असर पड़ा।’’

हालांकि, उन्होंने कहा कि सोडा ऐश की अधिक प्राप्ति के साथ-साथ अधिक बिक्री मात्रा के कारण कंपनी का कुल प्रदर्शन पिछली तिमाही की तुलना में बेहतर रहा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)