आईएसी स्वीडन का अधिग्रहण करेगी टाटा ऑटोकॉम्प |

आईएसी स्वीडन का अधिग्रहण करेगी टाटा ऑटोकॉम्प

आईएसी स्वीडन का अधिग्रहण करेगी टाटा ऑटोकॉम्प

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2025 / 12:08 PM IST
,
Published Date: March 24, 2025 12:08 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स लिमिटेड ने यूरोप के मोटर वाहन क्षेत्र में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए इंटरनेशनल ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स ग्रुप स्वीडन एबी (आईएसी स्वीडन) का अधिग्रहण करने सोमवार को घोषणा की।

कंपनी ने बयान में कहा, प्रस्तावित अधिग्रहण से स्वीडन में टाटा ऑटोकॉम्प की उपस्थिति मजबूत होगी। साथ ही यात्री व वाणिज्यिक वाहन खंडों में प्रमुख यूरोपीय मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) के साथ कंपनी के संबंध मजबूत होंगे जिससे वैश्विक स्तर पर उसकी उपस्थिति और बढ़ेगी।

टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स ने हालांकि इससे जुड़ी कोई वित्तीय जानकारी साझा नहीं की।

कंपनी के वाइस चेयरमैन अरविंद गोयल ने कहा, ‘‘ यह अधिग्रहण वैश्विक बाजारों में विस्तार करने और यूरोपीय ओईएम के साथ हमारे संबंधों को मजबूत करने के हमारे दीर्घकालिक दृष्टिकोण के अनुरूप है।’’

टाटा ऑटोकॉम्प ने कहा कि इस अधिग्रहण से वह भारत की सबसे बड़ी मोटर वाहन उपकरण विनिर्माता कंपनी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करेगी। साथ ही यूरोप के मोटर वाहन क्षेत्र में अपनी उपस्थिति का विस्तार करेगी।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)