सीआईआई के पूर्व महानिदेशक तरुण दास सिंगापुर के मानद नागरिक पुरस्कार से सम्मानित |

सीआईआई के पूर्व महानिदेशक तरुण दास सिंगापुर के मानद नागरिक पुरस्कार से सम्मानित

सीआईआई के पूर्व महानिदेशक तरुण दास सिंगापुर के मानद नागरिक पुरस्कार से सम्मानित

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 06:42 PM IST
,
Published Date: January 15, 2025 6:42 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) सिंगापुर ने उद्योग मंडल सीआईआई के पूर्व महानिदेशक तरुण दास को ‘मानद नागरिक पुरस्कार’ से सम्मानित किया है। उन्हें यह पुरस्कार सिंगापुर-भारत संबंधों में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया है।

सिंगापुर के विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम ने बुधवार को यहां आयोजित एक समारोह में दास को यह पुरस्कार प्रदान किया। विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के मकसद से षणमुगरत्नम पांच दिनों की यात्रा पर भारत आए हैं।

यह किसी विदेशी नागरिक को सिंगापुर की तरफ से दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। सिंगापुर सरकार वर्ष 2003 से ही किसी विदेशी नागरिक को सिंगापुर की वृद्धि एवं विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘मानद नागरिक पुरस्कार’ देती है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, यह सम्मान उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने सिंगापुर के व्यापार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूचना, संचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, कला एवं संस्कृति, खेल, पर्यटन, सामुदायिक सेवाएं या सुरक्षा में उल्लेखनीय प्रभाव डाला है।

दास ने बयान में कहा, ‘‘मैं सिंगापुर सरकार से मानद नागरिक पुरस्कार मिलने पर बेहद सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मेरी सिंगापुर के साथ यात्रा 31 साल पहले शुरुआत हुई थी। मैंने सिंगापुर-भारत के बीच प्रगाढ़ होते रिश्तों को देखा है… जो पिछले कुछ वर्षों में और विकसित हुए हैं।’’

दास भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के पूर्व महानिदेशक हैं। उन्होंने उद्योग मंडल को 40 साल से अधिक समय तक सेवा दी है। वह सिंगापुर-इंडिया पार्टनरशिप फाउंडेशन (एसआईपीएफ) के निदेशक और भारत-सिंगापुर रणनीतिक वार्ता (आईएसएसडी) के सदस्य भी हैं।

भाषा

रमण प्रेम

प्रेम

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers