तंजानिया केरल के आईटी क्षेत्र के साथ सहयोग करने को इच्छुक |

तंजानिया केरल के आईटी क्षेत्र के साथ सहयोग करने को इच्छुक

तंजानिया केरल के आईटी क्षेत्र के साथ सहयोग करने को इच्छुक

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2025 / 07:10 PM IST
,
Published Date: January 19, 2025 7:10 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 19 जनवरी (भाषा) तंजानिया के शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को उच्च शिक्षा और समग्र पारिस्थितिकी तंत्र के एकीकृत विकास के क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करते हुए केरल के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र के साथ समझौता और सहयोग करने में रुचि व्यक्त की।

भारत के दौरे पर आए दल ने शनिवार को यहां टेक्नोपार्क में टेक्नोपार्क के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कर्नल संजीव नायर (सेवानिवृत्त), डिजिटल यूनिवर्सिटी केरल (डीयूके) के प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस संतोष सी कुरुप और आईसीटी अकादमी ऑफ केरल (आईसीटीएके) के रिजी एन दास से मुलाकात की।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस दौरे का उद्देश्य भारत में शिक्षा प्रणाली के विकास और शिक्षा क्षेत्र में हुई प्रगति को समझना था।

नायर ने देश के पहले आईटी पार्क टेक्नोपार्क के बारे में जानकारी दी और बताया कि इससे राज्य के आईटी परिदृश्य को किस तरह से लाभ हुआ है।

उन्होंने बताया कि कैसे सरकारी हस्तक्षेप और समर्थन ने टेक्नोपार्क मॉडल को सफल बनाया और पारिस्थितिकी तंत्र को सक्षम बनाया।

प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत तंजानिया और केरल के आईटी क्षेत्र के बीच सहयोग की दिशा में पहला कदम है।

संतोष कुरुप ने केरल के प्रमुख संस्थान डीयूके के बारे में जानकारी दी, जो राज्य को डिजिटल रूप से सशक्त बना रहा है।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच अकादमिक-अकादमिक और अकादमिक-उद्योग सहयोग की अपार संभावनाएं हैं। रिजी एन दास ने इस पहलू को सामने रखा कि कैसे आईसीटीएके आईसीटी डोमेन में छात्रों को उद्योग के लिए तैयार करने के लिए कौशल अंतर को पाट रहा है।

भाषा अनुराग

अनुराग

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers