तमिलनाडु मंत्रिमंडल ने 38,698 करोड़ रुपये के 14 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी |

तमिलनाडु मंत्रिमंडल ने 38,698 करोड़ रुपये के 14 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी

तमिलनाडु मंत्रिमंडल ने 38,698 करोड़ रुपये के 14 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी

:   Modified Date:  October 8, 2024 / 09:15 PM IST, Published Date : October 8, 2024/9:15 pm IST

चेन्नई, आठ अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में विभिन्न कंपनियों के 38,698.80 करोड़ रुपये के 14 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। वित्त मंत्री तंगम तेन्नारासु ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।

यहां सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लेने के बाद मंत्री ने कहा कि नए निवेश से लगभग 46,931 नए रोजगार सृजित होने की संभावना है।

निवेश प्रस्ताव वाहन, इलेक्ट्रिक वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स, हरित ऊर्जा, दूरसंचार उपकरण और उन्नत विनिर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों के हैं।

नई परियोजनाएं 12 जिलों में आने वाली हैं। इसमें रानीपेट जिले में टाटा मोटर्स की कार और स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन विनिर्माण सुविधा शामिल है, जिस पर 9,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और इससे 5,000 नए रोजगार सृजित होने की संभावना है।

होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप, जिसे फॉक्सकॉन के नाम से जाना जाता है, अपनी समूह फर्म के माध्यम से 13,180 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है, जिससे कांचीपुरम में इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जा विनिर्माण सुविधा के लिए 14,000 नौकरियां पैदा होंगी।

लीफ ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने तिरुनेलवेली जिले में एक हरित हाइड्रोजन इकाई स्थापित करने के लिए 10,375 करोड़ रुपये का निवेश निर्धारित किया है, जिससे क्षेत्र में 3,000 नौकरियां पैदा होंगी।

ताइवान स्थित किंग शूज ने अरियालुर जिले में एक गैर-चमड़े के फुटवियर कारखाने की स्थापना के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है, जिससे 15,000 नौकरियां पैदा होंगी।

उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि तमिलनाडु में इस तरह के निवेश से उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियाँ और औद्योगिक उत्पादन भी बढ़ रहा है।’’

भाषा राजेश

राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers