नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा फर्म पेटीएम ने बुधवार को कहा कि स्विट्जरलैंड स्थित प्रमुख पुनर्बीमा कंपनी स्विस रे लगभग 920 करोड़ रुपये में पेटीएम इंश्योरटेक में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।
पेटीएम की बीमा इकाई- पेटीएम इंश्योरटेक (पीआईटी), बीमा उत्पादों को विकसित करने के लिए पेटीएम के ग्राहक आधार और कारोबारी तंत्र का लाभ उठाने की योजना बना रही है।
पीआईटी में निवेश के जरिए स्विस रे और पेटीएम बाजार में बीमा की पहुंच को बढ़ाने के लिए काम करेंगे।
पेटीएम ने एक बयान में कहा, ‘‘स्विस रे कुल 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए (इक्विटी शेयरों और अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय तरजीही शेयरों के जरिए) लगभग 920 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।’’
पेटीएम इंश्योरटेक द्वारा रहेजा क्यूबीई के अधिग्रहण के बाद पीआईटी में निवेश किया गया है।
पेटीएम के चेयरमैन, एमडी और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, ‘‘हम अपने बीमा क्षेत्र के लिए एक प्रमुख रणनीतिक निवेशक के रूप में स्विस रे के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं। यह सामान्य बीमा उत्पादों को आम लोगों तक ले जाने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’’
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Tomato price today: 14 से 20 रुपये किलो तक कम…
13 hours agoसीतारमण ने मध्यम वर्ग के लिए राहत मांगने वाले एक्स…
13 hours agoकिताब: भारत में जीई को लाने की राजीव गांधी की…
15 hours ago