नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) ऑनलाइन खाद्य एवं पेय पदार्थों की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी स्विगी का शेयर बुधवार को अपने निर्गम मूल्य 390 रुपये से लगभग 17 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 5.64 प्रतिशत के उछाल के साथ 412 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 19.30 प्रतिशत चढ़कर 465.30 रुपये पर पहुंच गया और अंत में 16.91 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 455.95 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई पर शेयर ने 7.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 420 रुपये पर शुरुआत की और अंत में यह 16.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 456 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन शेयर बाजारों में शेयर सूचीबद्ध होने के दिन ही एक लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,02,062.01 करोड़ रुपये रहा।
प्रतिद्वंद्वी जोमैटो का बाजार मूल्यांकन 2,28,463.62 करोड़ रुपये है।
दिन के दौरान मात्रा के लिहाज से, बीएसई पर स्विगी के 80.74 लाख शेयरों का तो एनएसई पर 1,129.60 लाख शेयरों ने कारोबार हुआ।
स्विगी लिमिटेड के 11,327 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के अंतिम दिन गत शुक्रवार तक 3.59 गुना अभिदान मिला था।
बेंगलुरु स्थित कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 371-390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
कंपनी का आईपीओ 4,499 करोड़ रुपये के नए शेयरों और 6,828 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था।
भाषा
अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गेल ने एलएनजी आपूर्ति के लिए एडनॉक गैस के साथ…
42 mins ago