स्विगी के आईपीओ को अंतिम दिन तक 3.59 गुना अभिदान |

स्विगी के आईपीओ को अंतिम दिन तक 3.59 गुना अभिदान

स्विगी के आईपीओ को अंतिम दिन तक 3.59 गुना अभिदान

Edited By :  
Modified Date: November 8, 2024 / 07:00 PM IST
,
Published Date: November 8, 2024 7:00 pm IST

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) ऑनलाइन ऑर्डर पर खाने के सामान की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी स्विगी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को अंतिम दिन तक 3.59 गुना अभिदान मिला है।

एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 16,01,09,703 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 57,53,07,536 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 6.02 गुना अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटा को 1.14 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 41 प्रतिशत अभिदान मिला।

स्विगी ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 5,085 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बेंगलुरु स्थित कंपनी के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 371-390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कंपनी का लक्ष्य आईपीओ से 11,327 करोड़ रुपये जुटाना है, जिसमें 4,499 करोड़ रुपये के शेयरों का नया निर्गम और 6,828 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers