मुंबई, 24 दिसंबर (भाषा) ऑनलाइन ऑर्डर पर खाने-पीने का सामान पहुंचाने वाले मंच स्विगी ने मंगलवार को कहा कि वह वर्ष 2030 तक कम से कम एक लाख महिला डिलिवरी भागीदारों को अपने साथ जोड़ने की योजना बना रही है। इसके अलावा कंपनी ने महिला कर्मचारियों पर विशेष ध्यान देने के साथ डिलिवरी भागीदारों के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम शुरू करने के लिए एनएसई के साथ एक शुरुआती समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी ने एक कार्यक्रम में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसमें स्विगी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीहर्ष मजेटी, एनएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ आशीष कुमार चौहान तथा बैंकर एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस शामिल हुईं।
वर्ष 2024 में सबसे अधिक ऑर्डर पूरे करने वाली 10 महिला डिलिवरी अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। इनमें प्रत्येक महिला को 11,000 रुपये का चेक दिया गया।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)