स्वदेशी जागरण मंच ने बजट को रोजगार-केंद्रित, कृषि-समर्थक बताया |

स्वदेशी जागरण मंच ने बजट को रोजगार-केंद्रित, कृषि-समर्थक बताया

स्वदेशी जागरण मंच ने बजट को रोजगार-केंद्रित, कृषि-समर्थक बताया

:   Modified Date:  July 24, 2024 / 05:17 PM IST, Published Date : July 24, 2024/5:17 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने केंद्रीय बजट 2024-25 को रोजगार-केंद्रित, कृषि-समर्थक और कारोबार क्षेत्रों के अनुकूल बताते हुए बुधवार को सरकार से उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अधिक उपाय अपनाने का अनुरोध किया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया जिसमें सरकार की नौ प्राथमिकताओं को रेखांकित किया गया। इसमें उत्पादकता, नौकरी, सामाजिक न्याय, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, नवाचार और सुधारों पर जोर दिया गया है।

स्वदेशी जागरण मंच के सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने बयान में कहा, ‘‘मंच बजट प्रस्तावों की सराहना करता है क्योंकि वे रोजगार-केंद्रित, कृषि-समर्थक और कारोबार खासकर एमएसएमई के अनुकूल हैं।’’

इसके साथ ही एसजेएम ने उम्मीद जताई कि सरकार देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए और भी कदम उठाएगी।

बजट में शिक्षित युवाओं को 500 शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिए जाने की घोषणा पर एसजेएम ने कहा कि यदि इस योजना को ठीक से लागू किया जाता है तो यह युवा पीढ़ी के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण साबित हो सकता है।

एसजेएम के मुताबिक, बजट में निजी क्षेत्र में नौकरियों के सृजन को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गई है। एसजेएम ने पूंजीगत व्यय में वृद्धि और निजी निवेश को बढ़ाने के लिए बजट में दिए गए ‘प्रोत्साहन’ की भी सराहना की।

स्वदेशी जागरण मंच ने कहा कि प्राकृतिक खेती के प्रोत्साहन और फसल विविधीकरण में किसानों को सहायता देने के लिए बजट में किए गए प्रस्ताव किसानों के कल्याण में सुधार करने में मदद कर सकते हैं।

संगठन ने मुद्रा ऋण की सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने और एमएसएमई के लिए ऋण गारंटी योजना की शुरुआत को भी सराहनीय प्रयास बताया।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)