सुजुकी मोटरसाइकिल की सितंबर में बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 99,185 इकाई पर |

सुजुकी मोटरसाइकिल की सितंबर में बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 99,185 इकाई पर

सुजुकी मोटरसाइकिल की सितंबर में बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 99,185 इकाई पर

Edited By :  
Modified Date: October 3, 2024 / 06:35 PM IST
,
Published Date: October 3, 2024 6:35 pm IST

मुंबई, तीन अक्टूबर (भाषा) जापान की दोपहिया विनिर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (एसएमआई) की सितंबर में वाहन बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत बढ़कर 99,185 इकाई हो गई।

पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 97,994 गाड़ियां बेची थीं।

सुजुकी मोटरसाइकिल ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में समीक्षाधीन माह में उसने 77,263 गाड़ियां बेची थीं।

कंपनी ने कहा कि उसका निर्यात 55 प्रतिशत बढ़कर 21,922 इकाई हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 14,138 इकाई था।

एसएमआई के कार्यकारी उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन और बिक्री-बाद सेवा) देवाशीष हांडा ने कहा, “चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही हमारे लिए बहुत उत्साहजनक रही है। मजबूत मांग के कारण घरेलू बाजार में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जैसे-जैसे हम वर्ष की दूसरी छमाही में प्रवेश कर रहे हैं, त्योहारी सत्र के साथ, हम आशावादी बने हुए हैं और ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)