सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, दो अन्य मॉडल पेश किए |

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, दो अन्य मॉडल पेश किए

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, दो अन्य मॉडल पेश किए

Edited By :  
Modified Date: January 17, 2025 / 04:43 PM IST
,
Published Date: January 17, 2025 4:43 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) दोपहिया वाहन विनिर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लि. (एसएमआईपीएल) ने शुक्रवार को ‘भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025’ में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘ई-एक्सेस’ समेत तीन मॉडलों को पेश किया।

भारतीय दोपहिया बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की रणनीति के तहत जापान स्थित सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की भारतीय अनुषंगी एसएमआईपीएल ने इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘ई-एक्सेस’ को पेश करने के साथ इलेक्ट्रिक परिवहन की दिशा में अपने कदम बढ़ा दिए हैं।

वाहन प्रदर्शनी के पहले दिन कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए ई-85 ईंधन के अनुरूप अपनी पहली मोटरसाइकिल ‘जिक्सर एसएफ 250 फ्लेक्स फ्यूल’ को भी पेश किया। फ्लेक्स फ्यूल कहा जाने वाला ई85 पेट्रोल और एथनॉल का मिश्रण होता है।

इसके अलावा कंपनी ने 125 सीसी क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ अपने लोकप्रिय स्कूटर ‘एक्सेस’ को नए अवतार में भी पेश किया।

इस अवसर पर सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि निदेशक एवं अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने कहा कि कंपनी अपने सबसे बड़े बाजार भारत के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, ‘बेहतर मूल्य के उत्पाद बनाने और ग्राहक संतुष्टि पर ध्यान केंद्रित करने के अपने मिशन पर कायम रहकर हम मोटरसाइकिल व्यवसाय में आगे बढ़ने और ग्राहकों की जरूरतों को सार्थक रूप से पूरा करने का लक्ष्य रखते हैं।’

उन्होंने कार्बन तटस्थता के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए व्यापक नजरिया अपनाने पर जोर देते हुए कहा, ‘बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन कार्बन तटस्थता का एकमात्र तरीका नहीं हैं। हम ई-ईंधन, हाइड्रोजन इंजन, जैव-ईंधन मॉडल और परंपरागत पेट्रोल इंजन में बेहतर ईंधन अर्थव्यवस्था जैसे वैकल्पिक विकल्पों पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’

एसएमआईएल ने कहा कि लिथियम आयरन फॉस्फेट से बनी 3.07 किलोवाट घंटा की बैटरी से ई-एक्सेस एक बार चार्ज होने पर 95 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसकी अधिकतम रफ्तार 71 किमी/घंटा है और इसे फास्ट चार्जर के जरिये दो घंटे 12 मिनट में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।

वहीं स्पोर्ट्स बाइक जिक्सर एसएफ 250 फ्लेक्स फ्यूल में 85 प्रतिशत तक एथनॉल मिश्रित ईंधन का इस्तेमाल होगा। फ्लेक्स ईंधन के समायोजन के लिए इसमें उन्नत कल-पुर्जे जोड़े गए हैं।

‘स्पेक्ट्रम ऑफ मोबिलिटी’ विषयवस्तु पर आधारित सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के मंडप में जीएसएक्स-8आर, वी-स्टॉर्म 800 डीई और प्रतिष्ठित हायबुसा जैसी बड़ी बाइकों की श्रृंखला भी प्रदर्शित की गई है।

आम दर्शकों के लिए यह प्रदर्शनी 19 जनवरी से 22 जनवरी तक खुली रहेगा।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers